✍️बीना रॉय
साथ देने वाले को यहां साथ मिलता है कहां
छोड़कर जाने वाले को कभी कोई भूलता है कहां
दर्द को ओढ़ते बिछाते हैं हम गीत दर्द के ही गाते हैं
दर्द सांसों में दर्द आंखों में अब ख्वाब दर्द के ही आते हैं
बाद तेरे सिवा दर्द के हमें और कुछ दिखता है कहां
छोड़कर जाने वाले को कभी कोई भूलता है कहां
वक्त के साथ दिल को क़रार आएगा धीरे धीरे
ज़ख्म जो है मिला गहरा भर जाएगा धीरे धीरे
ज़ख्म की याद दिलाएगा दाग़ मिटता है कहां
छोड़कर जाने वाले को कभी कोई भूलता है कहां
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ