✍️अ कीर्ति वर्द्धन
ताउम्र निभाता रहा फर्ज, खुद की खातिर कभी जिया ना,
सुकुन से बैठकर नहीं खायी रोटी, दो घूंट पानी पिया ना।
रात दिन एक कर दिया था, परिवार की खुशी के वास्ते,
आरोप लगता है कर्तव्य था, अहसान कुछ भी किया ना।
जो कुछ कमाया, दे दिया सब परिवार को,
खुश रहें बच्चे, प्राथमिकता सदा विचार को।
दुर्भाग्य इस दौर का, समाज अर्थ प्रधान बना,
ठुकराने लगे हैं बच्चे अब, बुजूर्गों के प्यार को।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ