Subscribe Us

चटाक







✍️प्रेम बजाज

हाय.... हैलो... लगता है आप आज ही आईं है । 

जी मैनें आज ही ज्वाईन किया है ,

हूँ... मेरा नाम सुनील है ,और आप । 

जी प्रिया । 

उफ्फ़ आप तो बिलकुल नाम के अनूरूप हो । 

जी शुक्रिया ,

जी मैं सच कह रहा हूँ आप अपने नाम की तरह प्यारी हो , वैसे मैं यहाँ पर पिछले पाँच साल से हूँ ,मेरी सभी से जान-पहचान है ,कोई काम  या परेशानी हो तो कहना , यूँ चुटकी बजा के काम करते हैं हम । 

ओ. के.कभी कोई ऐसी बात हुई तो आप से कहेंगे । 

तो फिर हम दोस्त  ???  

मुस्कराकर .. जी हाँ ।

चलिए फिर तो एक कप चाए हो जाए । माफ़ किजिए.. बास ने कुछ अर्जेन्ट काम दिया है , पहले वो निपटा लूँ , ब्रेक  में पी लेंगे। ब्रेक में सुनील प्रिया को कैंटीन गये, और दो चाय और कुछ खाने का आर्डर दिया,  और प्रिया के  साथ  सट कर बैठता है ।सुनील  प्लीज़ आप सामने वाली कुर्सी पर आ जाऐं । 

अरे यार साथ दोस्त साथ में  बैठे अच्छे लगते है दूर-दूर नहीं । हम तो वैसे भी दोस्तों को कभी  अकेला नहीं छोड़ते ।

चाय,स्नैकस आ गए , प्रिया आज हमारी दोस्ती का पहला दिन है , आज तो मैं अपने हाथों से खिलाऊँगा तुम्हें ।

सुनील मेरे  हाथ हैं , 

अरे यार तुम तो बुरा मान गई, ओह तुम्हारे चेहरे पे कुछ लगा है , मैं  हटा देता हूँ, .. ......... चटाक... सुनील के चेहरे पर तमाचा ,  

तुम सब मर्द एक जैसे होते हो , मुझे नहीं चाहिए ऐसे दोस्त । आपने क्या समझा, कि आप अपनी चिकनी चुपड़ी बातों  से मेरा चरित्र खरीदोगे , मिस्टर सुनील आज की औरत इतनी कमज़ोर नहीं  रही , आज की औरत मर्द के साथ कँधे से कँधा मिला कर  चलती है तो मुकाबला करना भी जानती है , अपना अस्तित्व बचाना भी  । आप जैसे कुछ लोगो ने ही सँसार मे गँदगी फैलाई हुई है , शर्म आती है आप जैसे लोगों  पर , और प्रिया वहाँ से उठ कर चली गई । सुनील को अपनी गल्ती का एहसास हो गया और प्रिया से माफ़ी माँगी  और आज दोनो बहुत अच्छे दोस्त हैं । आफिस की उस पहली मुलाकात में ही  प्रिया ने सुनील को बदल दिया ।

 

*जगाधरी (यमुनानगर) 

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ