✍️गोपाल कृष्ण पटेल
बहु भी किसी की बेटी है,
फिर क्यों इतना कष्ट पाती है।
छोड़कर आई है बहु,अपने पूरे घर को,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
अपने माँ बाप की प्यारी बेटी,
बहु बनकर ससुराल आती है।
बहु को दें बेटी का दर्जा,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
बेटी,बहु और कभी माँ बनकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है।
सबके सुख-दुख को सहकर,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
बहु के बारे में क्या कहूँ,
पूरे घर आंगन में खुशियां लाती है।
सास-ससुर की सेवा करके,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
सबका रखे ध्यान और ख्याल,
अंत में खाना खाती है।।
ससुराल में बेटी बनकर,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
दहेज प्रताड़ना दे देकर,
बहुएं जिंदा जलाई जाती है।
समर्पण की भावना अपनाकर,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
माँ लक्ष्मी, दुर्गा रूप में,
देवी रूपी बहु सबके मन को भाती है।
ज़रा "बेटी" उसे कह कर पुकारो,
बहु भी मुस्कुराना चाहती है।।
*जांजगीर छत्तीसगढ़
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब हमारे वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ