Subscribe Us

डॉ. दिलीप धींग को गोल्डन सम्मान



चेन्नई। अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र के निदेशक साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग को दीपदान फाउंडेशन, कानपुर (उ.प्र.) की ओर से इंटरनेशनल गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गयाफाउंडेशन के अध्यक्ष गुरजीतसिंह दीवान ने कहा कि डॉ. धींग को यह सम्मान साहित्य साधना के जरिये सेवा की अलख जगाने के लिए प्रदान किया गया। अणुव्रतसेवी डॉ. ललिता बी. जोगड़ ने कहा कि डॉ. धींग अछूते विषयों पर प्रभावी लेखन करते हैं। उन्हें आचार्य हस्ती स्मृति सम्मान, आचार्य हस्ती अहिंसा अवार्ड, अणुव्रत लेखक पुरस्कार, कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ पुरस्कार, आचार्य नानेश शताब्दी सम्मान, जीतो सेवा सम्मान, आचार्य हस्ती करुणा वक्ता अवार्ड, साहित्य मनीषी और सेवारत्न अलंकरण सहित दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ