Subscribe Us

ज़िन्दगी आ तुझे गले लगाऊँ मैं



✍️सोनल पंजवानी


ज़िन्दगी आ तुझे गले लगाऊँ मैं
तेरी हर ज़िद से हार जाऊँ मैं


तूने तोड़ा है हर भरम अबतक
तुझ बिन अब जी न पाऊँ मैं


कैसी कसक है कैसी तडप है तौबा
ख्वाबों में अक्सर तुझे जो पाऊँ मैं


जिस्त मेरी, थी और है तन्हा
आ.. के तुझको गले लगाऊँ मैं।
                    
*निपानिया, इंदौर


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ