Subscribe Us

स्त्रीत्व बनाम पुरुषत्व



✍️डॉ अंजु सक्सेना


क्या सोचते हो ,
तुम बात नहीं करोगे तो,
यह शाम ना ढलेगी ,
अगर हँस के गले नहीं लगाओगे तो,
यह रात ना कटेगी।
गलत !बहुत गलत सोचते हो तुम !
वक़्त का काम चलना है, तो चलेगा ही....
शाम भी ढलेगी और रात भी ।
सुबह खुशनुमा बयार भी चलेगी ,
मगर हाँ, मेरे लिए वक्त
ठहरा-ठहरा सा होगा ।
शाम मुद्दतों में और
रात सदियों सी कटेगी ,
सुबह की ताज़ी हवा भी
तुम बिन भली कैसे लगेगी ।
पर अब मैं ना तुमको मनाऊंगी ,
तुम पुरुषत्व के अहं में डूब ,
हर बार मुझे ही दोषी ठहराते हो ।
प्रेम तो साझा होता है ,
तो गलतियों की ज़वाबदेही
साझा क्यों नहीं ।
नहीं चाहती तुम को अपने
समक्ष झुकाना ,
पर झूठे अहं के आगे नतमस्तक ,
मैं कब तक और क्यों होती रहूँ ।
इसलिए कि
मैं स्त्री हूँ !

कमजोर हूँ !

भावुक हूँ !
तुमसे असीम प्रेम करती हूं !
नहीं ऐसा करना अपमान होगा !
स्त्रीत्व का ! 

प्रेम का !
और शायद तुम्हारे पुरुषत्व का भी....!

*जयपुर, राजस्थान

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ