Subscribe Us

साहित्य और संस्कृतिकर्म के माध्यम से मजबूत हो राष्ट्रीय भावात्मक एकता


राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में लिए गए अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय



उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय कार्यसमिति की ऑनलाइन वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक - संरक्षक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर के मार्गदर्शन और संस्थाध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों और प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष वैचारिक और जीवनशैली से जुड़े अंतर के बावजूद हजारों वर्षों से परस्पर प्रेम और बन्धुत्व की भूमि रहा है। वर्तमान दौर में भाषा, साहित्य और संस्कृतिकर्म के माध्यम से भारत की राष्ट्रीय भावात्मक एकता और सद्भाव को मजबूती देने की आवश्यकता है। इस कार्य में विभिन्न भाषाओं के मध्य साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक अनुवाद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विश्व सभ्यता पर भारतीय संस्कृति ने गहरा प्रभाव छोड़ा है, इसे नए सिरे से पहचानने की जरुरत है।


शिक्षाविद् श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि वर्तमान संकट के दौर में समाज में उत्साह, आशा और ऊर्जा जगाने की आवश्यकता है। साहित्यकारों, शिक्षकों और कलाकारों की संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना समाज में रचनात्मकता के प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।
प्रारंभ में  कार्यक्रम की संकल्पना संस्था के महासचिव  डॉ प्रभु चौधरी ने प्रस्तुत की।  उन्होंने कहा कि  संस्था द्वारा  देश के विभिन्न राज्यों में शीघ्र ही प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और स्थान स्थान पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर, मोहनलाल वर्मा, जयपुर, राकेश छोकर, नई दिल्ली, अनिल ओझा, इंदौर, स्वर्णा जाधव, मुंबई, डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे,  शम्भू पँवार, जयपुर, डॉ कविता रायजादा, आगरा, तूलिका सेठ, गाजियाबाद, जी डी अग्रवाल, इंदौर आदि सम्बोधित किया। संचालन कवयित्री रागिनी शर्मा, इंदौर ने और आभार प्रदर्शन श्री राकेश छोकर, नई दिल्ली ने किया। सरस्वती वंदना पायल परदेशी, इंदौर ने की।

कार्यक्रम में श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुम्बई, श्री राकेश छोकर, नई दिल्ली, श्री मोहनलाल वर्मा, जयपुर, डॉ. उर्वशी उपाध्याय, प्रयाग, डॉ. शैल चन्द्रा, रायपुर, डॉ हेमलता साहू, अम्बिकापुर, डॉ. कविता रायजादा, आगरा, श्री जी.डी. अग्रवाल, इन्दौर, डॉ. दर्शनसिंह रावत उदयपुर, श्रीमती प्रभा बैरागी, उज्जैन, श्री सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ नागदा, श्रीमती रागिनी शर्मा, राऊ, डॉ. संगीता पाल, कच्छ,  डॉ. सरिता शुक्ला, लखनऊ, श्रीमती तुलिका सेठ, गाजियाबाद, श्रीमती दिव्या मेहरा, कोटा, श्रीमती तरुणा पुंडीर, दिल्ली, डॉ. शिवा लोहारिया, जयपुर, सुश्री खुशबुसिंह, रायपुर आदि सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी, साहित्यकार और शोधकर्ता उपस्थित रहे। 

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ