Subscribe Us

प्रणेता साहित्य संस्थान,दिल्ली की राष्ट्रीय ऑनलाइन काव्य गोष्ठी




दिल्ली । प्रणेता साहित्य संस्थान,द्वारा 12 जुलाई 2020 को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन संस्थान के संस्थापक एवं महासचिव श्री एस जी एस सिसोदिया जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ,जिसमें विभिन्न राज्यों के 20रचनाकारों ने अपनी सकारात्मक प्रतिनिधि रचनाओं से समां बांध दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्री अशोक पाहुजा  जी द्वारा माँ शारदे की वंदना तथा अतिथियों  द्वारा माल्यार्पण  के साथ हुआ।
यह गोष्ठी कवयित्री  एवं समाजसेविका शकुंतला मित्तल जी की अध्यक्षता में संपन्न  हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित कवयित्री सुषमा भण्डारी जी ने अपनी गरिमामय  उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जानी मानी साहित्यकारा डाक्टर भावना शुक्ल जी उपस्थित थीं।
प्रणेता साहित्य संस्थान की इस भव्य काव्य गोष्ठी का संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्री सरिता गुप्ता जी ने बहुत  ही कुशलता से  किया। सभी कवियों में  डाक्टर शारदा मिश्रा ,लाडो कटारिया,कुसुम मंजरी,अतुल सिंह 'अक्स ',चन्नी वालिया,परिणीता सिन्हा,रशीद गौरी,चंचल पाहुजा,कुमार जितेन्द्र 'जीत',प्रेमलता कोहली,पुष्पा शर्मा 'कुसुम 'सीमा मोंगा,सरिता गुप्ता,अनिता प्रभाकर,विकास जैन,डाक्टर मीना कुमारी सोलंकी 'मीन',मनीष माना ने अपनी विभिन्न प्रतिनिधि समसामयिक विषयों पर प्रस्तुति से काव्य गोष्ठी की शाम को यादगार बना दिया।
मुख्य अतिथि सुषमा भण्डारी जी और विशिष्ट अतिथि डाक्टर भावना शुक्ल जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी रचनाओं की समीक्षा प्रस्तुत कर सबका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शकुंतला मित्तल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने पूर्वजों और प्रयोजनों के नाम पर उनके प्रति श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए वार्षिक प्रतियोगिता के आयोजनों का सुझाव रखा। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव एस जी एस सिसोदिया ने किया। 


 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ