Subscribe Us

ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन



भोपाल। अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ, मुख्य अतिथि नीता श्रीवास्तव रायपुर तथा सारस्वत अतिथि पवन जैन जबलपुर ने की ।अपने स्वागत भाषण में  संस्था की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठिन दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक दूसरे से मिलने का अवसर देते हैं और रचनाकार अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को रचनामय बना देते हैं ।अतिथियों का स्वागत अनीता श्रीवास्तव ने सुंदर स्वागत कार्ड से किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिलेश दीक्षित जी ने लघुकथा की बारीकियों पर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया । कार्यक्रम में 38 लघुकथाकारों ने दिए हुए चित्र पर आधारित लघुकथाएं सुनाईं।  चित्र ने बेटी बचाओ का सुंदर संदेश दिया। सभी लघुकथाओं का आकलन डॉ विनीता राहुरीकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन महिमा वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 120 रचनाकारों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ