*भावना ठाकर
HI ...मेम... आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है।
अचानक वंदना के मैसेन्जर पर विहान का मैसेज आया। पर वंदना ने ध्यान नहीं दिया। सोचा न जान न पहचान, ऐसे तो कितने लोग हाय-हैलो करने आ जाते है मैसेन्जर पर।
लेकिन..दूसरे दिन वापस विहान ने मैसेज किया "मेम प्लीज़ रिप्लाय मी, यू आर सो क्यूट, लूक लाईक अ डोल, आप मुझे बहुत पसंद हो आइ लव यू मेम।"
वंदना को अजीब भी लगा और अच्छा भी, पर सिर्फ़ इतना लिख दिया तारीफ़ के लिए शुक्रिया, चाहकर भी डाँट ना सकी। विहान समझ गया कि मेम को तारीफ़ पसंद है, बस फिर क्या था सुबह -शाम वंदना को कभी किस के इमोजी तो कभी हग के भेजकर बहलाता रहा,पटाता रहा।
वंदना खुद चालीस साल की और पच्चीस साल के लड़़के के मुँह से तारीफ़ सुनकर शर्माकर पानी-पानी हो जाती थी, और फिर क्या अंदाज़ था विहान का एक परफेक्ट प्रेमी की तरह, वंदना को एक बीस साल की लड़की के जैसे तारीफ़ कर रहा हो वैसे उन्मादीत भाषा में लपेटता था। वंदना सोचती हाँ सुंदर तो हूँ, अगर बंदे ने तारीफ़ कर दी तो क्या हुआ, बीस साल की लड़की से भाव जगने लगे उसके मन में भी विहान तारीफ़ों का जाल बुनता गया।
वंदना विहान की ऐसी प्यारी-प्यारी बातों में बहती चली गई और सिलसिला चल पड़ा एक प्रेम कहानी का, पूरा दिन और देर रात तक, पहले बातों का फ़िर ना पूछो क्या-क्या। विहान के प्यार में पागल वंदना हर हद पार करती रही, यहाँ तक की न्यूड़ तस्वीरें भी भेजती रही।
बातों-बातों में विहान ने वंदना की आर्थिक परिस्थिति जान ली फिर सच कहते है प्यार अंधा होता है, वंदना का पति बिल्डर था दिन रात बिज़नेस में रत, पैसो की कमी नहीं थी तो विहान का रिचार्ज करवाने से लेकर कभी-कभी पॉच-दस हजार उसके एकाउन्ट में जमा भी करवाती रही और तीन साल तक लूटती रही।
एक दिन वंदना ने विहान को मैसेज किया, क्या तुम मुझसे मिल सकते हो मैं अपनी दीदी के घर दिल्ली आ रही हूँ। विहान को तो मानो उबासी खाई और मुँह में बताशा आ गया। तुरंत हॉ बोल दिया में गुड़गांव में ही हूँ बिलकुल आऊँगा। वंदना और विहान दो दिन तक घुमें फिरे और विहान के एक दोस्त की होटल थी वहाँ जाकर खूब एँजोय किया, वंदना बहुत खुश थी आसमान में उड़ रही थी मानों ज़िंदगी में सच्चा प्यार सिर्फ़ विहान से ही पाया हो।
वापस घर आ गई पर हर पल दिल में विहान को जी रही थी, कि एक दिन विहान ने कुछ तस्वीरें और विडियो वंदना के मैसेन्जर पर भेजे, वंदना पहले तो खुश हो गई, फिर एक बात गौर करी कि किसी भी तस्वीर और विडियो में विहान का चेहरा नहीं दिख रहा था, दिल थोड़ा धड़का एक डर झलक दिखला गया, पर प्यार में पागल वंदना को शक करना भी गँवारा ना था, सो खयाल को झटक दिया। शाम को विहान का मैसेज आया तस्वीरें कैसी लगी मेरी जान।
वंदना खुश होकर बोली बहुत बढ़िया पर एक बात बताओ तुम्हारा चेहरा किसी भी तस्वीर या विडियो में क्यूँ नहीं दिख रहा। एक अट्टहास वाला मैसेज हा हा हा और विहान ने लिखा- मेरी रानी मुझे पाँच लाख रुपये की बहुत जरुरत है ,कल शाम तक का वक्त है तुम्हारे पास इन्तज़ाम कर लो और मेरे एकाउन्ट में ट्रान्सफ़र कर दो, अगर बंदोबस्त नहीं किया तो परसों सुबह तुम्हारे सारे ग्रुप और तुम्हारी फेसबुक वाॅल पर ये सारी तस्वीरें तहलका मचाएगी, और ऑफलाईन हो गया।
वंदना सकपका गई विहान ऐसा कर सकता है सोच भी नहीं सकती थी, आँसू बहने लगे आँखों से क्या करूँ क्या ना करूँ पुलिस के पास भी नहीं जा सकती सारे राज़ खोलने पड़ेंगे पति का इतना बड़ा नाम है क्या इज्ज़त रह जाएगी। बात पैसों की नहीं उसके एकाउन्ट में लाखों रुपए पड़े रहते है पाँच लाख तो दे दें पर एक धूर्त के हाथों लूटे जाने का छले जाने का अफसोस ज़िंदगी भर रहेगा। दूसरे दिन वंदना ने पैसे विहान के एकाउन्ट में जमा करवा दिए फिर काॅल किया कुछ बात करने के लिए,वंदना अब भी रिश्ता चाहती थी पैसों के बदले उसे विहान चाहिए था। कितने मैसेज किए मैसेन्जर पर विहान का दो दिन तक कोई जवाब नहीं आया। वंदना ने बार-बार काॅल लगाया पर नम्बर मौजूद नहीं की आवाज़ गूँजती रही। ओर तीसरे दिन तो फेसबुक एकाउन्ट भी डिलीट था, क्यूँकि विहान एक डाल का पंछी नहीं था वो कोई रिस्क लेना नहीं चाहता था थोड़े में संतोष कर लेता , एसे रिश्ते लंबे नहीं टिकने चाहिए ऐसी सोच थी उसकी।
वंदना अब ना किसी को बता सकती थी ना सह सकती थी वंदना दिलो जान से चाहने लगी थी विहान को, पर विहान के लिए वंदना सिर्फ़ टाईम पास और पैसे एँठने की मशीन ही थी। वंदना प्यार के नाम पर छली गई थी रिश्ते पल भर में बदल गए जो कहता था ज़िंदगी भर साथ नहीं छोडूँगा मतलब निकलते ही वो विहान निकल पड़ा दूसरी आई डी बनाकर नये शिकार की खोज में।
लेकिन..दूसरे दिन वापस विहान ने मैसेज किया "मेम प्लीज़ रिप्लाय मी, यू आर सो क्यूट, लूक लाईक अ डोल, आप मुझे बहुत पसंद हो आइ लव यू मेम।"
वंदना को अजीब भी लगा और अच्छा भी, पर सिर्फ़ इतना लिख दिया तारीफ़ के लिए शुक्रिया, चाहकर भी डाँट ना सकी। विहान समझ गया कि मेम को तारीफ़ पसंद है, बस फिर क्या था सुबह -शाम वंदना को कभी किस के इमोजी तो कभी हग के भेजकर बहलाता रहा,पटाता रहा।
वंदना खुद चालीस साल की और पच्चीस साल के लड़़के के मुँह से तारीफ़ सुनकर शर्माकर पानी-पानी हो जाती थी, और फिर क्या अंदाज़ था विहान का एक परफेक्ट प्रेमी की तरह, वंदना को एक बीस साल की लड़की के जैसे तारीफ़ कर रहा हो वैसे उन्मादीत भाषा में लपेटता था। वंदना सोचती हाँ सुंदर तो हूँ, अगर बंदे ने तारीफ़ कर दी तो क्या हुआ, बीस साल की लड़की से भाव जगने लगे उसके मन में भी विहान तारीफ़ों का जाल बुनता गया।
वंदना विहान की ऐसी प्यारी-प्यारी बातों में बहती चली गई और सिलसिला चल पड़ा एक प्रेम कहानी का, पूरा दिन और देर रात तक, पहले बातों का फ़िर ना पूछो क्या-क्या। विहान के प्यार में पागल वंदना हर हद पार करती रही, यहाँ तक की न्यूड़ तस्वीरें भी भेजती रही।
बातों-बातों में विहान ने वंदना की आर्थिक परिस्थिति जान ली फिर सच कहते है प्यार अंधा होता है, वंदना का पति बिल्डर था दिन रात बिज़नेस में रत, पैसो की कमी नहीं थी तो विहान का रिचार्ज करवाने से लेकर कभी-कभी पॉच-दस हजार उसके एकाउन्ट में जमा भी करवाती रही और तीन साल तक लूटती रही।
एक दिन वंदना ने विहान को मैसेज किया, क्या तुम मुझसे मिल सकते हो मैं अपनी दीदी के घर दिल्ली आ रही हूँ। विहान को तो मानो उबासी खाई और मुँह में बताशा आ गया। तुरंत हॉ बोल दिया में गुड़गांव में ही हूँ बिलकुल आऊँगा। वंदना और विहान दो दिन तक घुमें फिरे और विहान के एक दोस्त की होटल थी वहाँ जाकर खूब एँजोय किया, वंदना बहुत खुश थी आसमान में उड़ रही थी मानों ज़िंदगी में सच्चा प्यार सिर्फ़ विहान से ही पाया हो।
वापस घर आ गई पर हर पल दिल में विहान को जी रही थी, कि एक दिन विहान ने कुछ तस्वीरें और विडियो वंदना के मैसेन्जर पर भेजे, वंदना पहले तो खुश हो गई, फिर एक बात गौर करी कि किसी भी तस्वीर और विडियो में विहान का चेहरा नहीं दिख रहा था, दिल थोड़ा धड़का एक डर झलक दिखला गया, पर प्यार में पागल वंदना को शक करना भी गँवारा ना था, सो खयाल को झटक दिया। शाम को विहान का मैसेज आया तस्वीरें कैसी लगी मेरी जान।
वंदना खुश होकर बोली बहुत बढ़िया पर एक बात बताओ तुम्हारा चेहरा किसी भी तस्वीर या विडियो में क्यूँ नहीं दिख रहा। एक अट्टहास वाला मैसेज हा हा हा और विहान ने लिखा- मेरी रानी मुझे पाँच लाख रुपये की बहुत जरुरत है ,कल शाम तक का वक्त है तुम्हारे पास इन्तज़ाम कर लो और मेरे एकाउन्ट में ट्रान्सफ़र कर दो, अगर बंदोबस्त नहीं किया तो परसों सुबह तुम्हारे सारे ग्रुप और तुम्हारी फेसबुक वाॅल पर ये सारी तस्वीरें तहलका मचाएगी, और ऑफलाईन हो गया।
वंदना सकपका गई विहान ऐसा कर सकता है सोच भी नहीं सकती थी, आँसू बहने लगे आँखों से क्या करूँ क्या ना करूँ पुलिस के पास भी नहीं जा सकती सारे राज़ खोलने पड़ेंगे पति का इतना बड़ा नाम है क्या इज्ज़त रह जाएगी। बात पैसों की नहीं उसके एकाउन्ट में लाखों रुपए पड़े रहते है पाँच लाख तो दे दें पर एक धूर्त के हाथों लूटे जाने का छले जाने का अफसोस ज़िंदगी भर रहेगा। दूसरे दिन वंदना ने पैसे विहान के एकाउन्ट में जमा करवा दिए फिर काॅल किया कुछ बात करने के लिए,वंदना अब भी रिश्ता चाहती थी पैसों के बदले उसे विहान चाहिए था। कितने मैसेज किए मैसेन्जर पर विहान का दो दिन तक कोई जवाब नहीं आया। वंदना ने बार-बार काॅल लगाया पर नम्बर मौजूद नहीं की आवाज़ गूँजती रही। ओर तीसरे दिन तो फेसबुक एकाउन्ट भी डिलीट था, क्यूँकि विहान एक डाल का पंछी नहीं था वो कोई रिस्क लेना नहीं चाहता था थोड़े में संतोष कर लेता , एसे रिश्ते लंबे नहीं टिकने चाहिए ऐसी सोच थी उसकी।
वंदना अब ना किसी को बता सकती थी ना सह सकती थी वंदना दिलो जान से चाहने लगी थी विहान को, पर विहान के लिए वंदना सिर्फ़ टाईम पास और पैसे एँठने की मशीन ही थी। वंदना प्यार के नाम पर छली गई थी रिश्ते पल भर में बदल गए जो कहता था ज़िंदगी भर साथ नहीं छोडूँगा मतलब निकलते ही वो विहान निकल पड़ा दूसरी आई डी बनाकर नये शिकार की खोज में।
यहाँ वंदना रिश्ते की आड में प्यार का खेल रचाकर चला गया विहान फिर भी काँटे की तरह सूख रही है विहान की याद में और एक डर भी खाए जा रहा था कहीं तस्वीर ओर विडियो का गलत इस्तेमाल किया तो विहान ने ? क्या इज्ज़त रह जाएगी। मन जानता है की ठगी गई है पर दिल विवश है विहान के नकली प्यार को असली समझकर भीगता रहता है। कैसे समझाए दिल तो आख़िर दिल है ना, कभी-कभी वंदना के मुँह से एक हाय भी निकल जाती है, हे भगवान इस छल के लिए उस विहान को कभी माफ़ मत करना उसे भी कोई उसके जैसा मिले और कहीं का ना रहे। पर हाँ अब वंदना का मैसेन्जर अनइन्स्टोल है॥
*बेंगलोर
*बेंगलोर
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ