Subscribe Us

किन्नर समाज पर केन्द्रित लघुकथा गोष्ठी








विश्व मैत्री मंच की दिल्ली इकाई के द्वारा ऑन लाइन लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महिमा श्रीवास्तव का स्वागत भाषण डॉ मुक्ता मिश्रा ने किया, मुख्य अतिथि क्षमा पांडे का स्वागत पुष्पा सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सुषमा भंडारी का स्वागत अर्चना पांड्या एवं आदरणीय डॉ प्रमिला का स्वागत वन्दना रानी दयाल ने किया।


रोचक व सुन्दर ढंग से कार्यक्रम की संचालिका कल्पना पान्डे ने भी मेहमानों का पुष्प गुच्छ व शब्द पुष्पों द्वारा स्वागत किया,तत्पश्चात मधुर वाणी में वीणा अग्रवाल जी ने माँ शारदे का आह्वान किया।  लघुकथा विशेष (किन्नर समाज) विषय पर आधारित थी। लघुकथा से सम्बन्धित मापदंड व विशेषताओं की जानकारी श्रीवास्तव ने अपने सार्थक उद्बोधन में दी।
किन्नर समाज से जुड़ी सभी लघुकथाएं आज मंच पर आई कुछ कथाकार इस क्षेत्र मे पारंगत थे कुछ नवान्कुर मगर सभी की रचनायें एक से बढ़कर कर एक। आज की गोष्ठी में शामिल होने वाले लघुकथाकारों का परिचय करवाना भी संस्था का दायित्व है । इस गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार ने डॉ दुर्गा सिन्हा " उदार" ( कथाअर्द्धनारीश्वर) ,शकुंतला मित्तल (नपुंसक), सुषमा भंडारी( सन्नाटा), सरोज गुप्ता (जज्बे को सलाम), राधा गोयल (क्या किन्नर वाकई बधाई देने आये थे), सन्तोष श्री वास्तव (किन्नर), शुभ्रा (लालबत्ती), सविता चडडा (दिव्यांग क्यूँ नहीं मान लेता हमें समाज), नीलम दुग्गल( घृणा), वीणा अग्रवाल (इंसानियत आज भी जिन्दा है),डॉ भावना शुक्ल (फैसला), सुरेखा जैन (अपरिभाषित),कल्पना पाण्डे(वाह रे समाज),महिमा (तीसरा विकल्प)  ने रचना पाठ किया।


मुख्य अतिथि क्षमा पान्डे जी ने सम्बंधित विषय पर सारगर्भित वक्तव्य दिया व विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रोमिला वर्मा ने अपने उद्बोधन में लघुकथा व किन्नर समाज के विषय में मुख्य जानकारियां दी। विशिष्ठ अतिथि सुषमा भंडारी ने आज के आयोजन को लेकर आज के विषय को लेकर संस्थापिका सन्तोष श्रीवास्तव को शुभकामनायें दी, भविष्य में इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए इस बात पर जोर दिया और संयुक्त रूप से सभी की रचनाओं को सराहा । कल्पना पांडे के सफल संचालन में ये आयोजन बहुत ही खूबसूरत ढंग से समापन की ओर गया अन्त में पूनम गुप्ता ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। संस्था कि अध्यक्षा सन्तोष श्रीवास्तव के सुविचार व प्रयासों से आयोजन कि रूपरेखा तैयार हुई इस से पूर्व में भी दिल्ली शाखा सफल ऑन लाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन कर चुकी है।

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 







 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ