*शिवकुमार दुबे
न किसी गिरजाघर
न किसी मस्जिद
नकिसी मन्दिर
न गुरुद्वारा
में खुदा रहता है
इंसानो की फितरत देखो
खुदा को कितना बेहाल
बना दिया है
कोई कहता वो
उनके दिल मे रहता है
कोई कहता वो ईमान
वालो के पास रहता है
कोई कहता वो बुत
में नही रहता
कोई कहता
वो पत्थरो में रहता है
तुम अपने ईमान से
दिल पर हाथ रखकर
बोले खुदा कहा रहता है
वो बेईमान खुदगर्ज
इंसानो को छोड़
सच्चे इंसानो के पास
रहता है।
*इंदौर
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ