नेशनल डॉक्टर्स डे 1 जुलाई पर विशेष
*डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'
जय जय हो
सभी चिकित्सक, इस
धरती पर है दूजे भगवान।
कष्टमयी जीवन यात्रा यह,
कर देते आसान।।
हर प्राणी जीवन में अपने,
लेता इनकी सेवाएं।
चौबीस घंटे सेवा तत्पर,
कभी नहीं अलसाएं।।
पीड़ाओं को हर लेने का,
हुनर है इनको आता।
रोते हुए आए जो इन तक,
हंसते-हंसते जाता।।
प्रभु का दूजा रुप डॉक्टर,
रखें सुरक्षित जीवन।
मनमोहन मुस्कानों के संग,
देते हैं अपनापन।
भारत रत्न डॉक्टर विधानचंद्र राय
की स्मृति आई।
जन्म दिवस संग पुण्यतिथि भी
सभी मनाते भाई।
एक जुलाई दिवस राष्ट्रीय,
सबको मंगलमय हो।
सेवा भावी सभी डाक्टर्स
की जय जय,जय जय हो।
*धामपुर
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ