Subscribe Us

 हायकू



*अंकुर सहाय 'अंकुर'

 

थकती हुई 

विचरण करती

थी एक आशा ।

****

उसने कहा

"आप तो ऐसे न थे"

मैं हतप्रभ ।

****

दुनिया माने

नज़र से गिरा है

आदमी नहीं ।

****

संकट काल

फैला कोरोना जाल 

हाल  बेहाल ।

****

हम भी चुप

अब कैसे हों बातें

तुम भी चुप ।

****

वक्त के साथ

थामना तो चाहा था

तुम्हारा हाथ ।

****

किसने माना

रेत की दीवार सा

 है ढह जाना ।

****

पेट है खाली

पीटने वाले पीटें

वक्त की थाली ।

****
गली न दाल

बदलते ही रहे

अपनी चाल ।

****
बना ही डाले

चिड़ियों ने घोसले

क्या करे आंधी ।

****

गांधी के राम

आज हो गए आम

किस्सा तमाम ।

****

हे मेरे राम !

जीवन की है शाम

नहीं आराम ।

****

सबने देखा

बंधी हुई मुट्ठी में

बन्धक रेखा ।

****

नयी सुबह

तू चुप मत रह 

अपनी कह ।

****

बोते हैं आंसू

काटते हैं मुस्कान

नई उम्मीद ।

****

आओ रच लें

एक नई गीतिका

प्यारी वीथिका ।

****

ठंड में पड़ा 

देश का सच्चा भक्त 

गर्म है रक्त ।

****

कौन हो तुम ?

सुधर नहीं सके ?

कुत्ते की दुम !

****

भीगी बिल्ली सा

पर बनना चाहूं 

शेखचिल्ली सा ।

****

एक कहानी

पीड़ा को पहचानी 

मीरा दीवानी ।

****

जल ही जल

डूब गई फसल

क्या होगा कल !

*आजमगढ़, उ.प्र.

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ