*मीरा सिंह 'मीरा'
झूठ का वह पुलिंदा है
चीन का जो बासिन्दा है
करतूतों से आजिज जग
इंसानियत शर्मिन्दा है।
लड़ाई छिड़ी आर पार है
चीनी शातिर गद्दार है
भाई कहकर हाथ मिलता
पीठ पर करता वार है।
बहिष्कार संपूर्ण करो
मनोरथ उसका पूर्ण करो
रिश्ते नाते तोड़कर उससे
अर्थव्यवस्था जीर्ण करो।
लिख रहा वो सदियों से
नफरत की गुप्त पटकथा
अब लिखेंगे भारतवासी
चीनी बर्बादी की कथा।
हमें कसम है साथियों
वीरों के बलिदान की
हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे
आहूति उनके प्राण की।
ईट से ईट बजा देंगे
संकल्प है हिन्दुस्तान का
देखेगा अब ये जमाना
सामर्थ्य हिन्दुस्तान का।
*डुमरांव; जिला- बक्सर, बिहार
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ