म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

उफ! कुछ लोग



*मीनाक्षी भसीन

बात-बात पर ये आंकने वाले लोग

भीतर ही भीतर ये डांटने वाले लोग

 

सामने से जो पीठ थपथपाते रहे,

पीछे से आपको गिराते हुए लोग

 

काम ही काम है, जो कहते रहे

हर क्षण मगर बातें बनाते हुए लोग

 

तालियां, वाह-वाही से मुस्करा न सके

दूजे को धक्का देकर इतराने वाले लोग

 

बेहिसाब पैसे जिनके बैंकों में सड़ते रहे

कामगारों की तनखा को खा जाने वाले लोग

 

कोई जिम्मेदारी कभी खुद ने निभाई नहीं

कर्तव्यों का पाठ नित सिखाते हुए लोग

 

स्वदेश का माल जो हड़पते रहे

विदेशों में मुंह को छिपाते हुए लोग

 

आत्मा बेच आए जो कुर्सी के लिए

सियासत में जनता को जलाते हुए लोग

 

क्या कहूं मीनाक्षी की कलम महोब्बत लिख पाती नहीं

इंसानियत की लाशों पे जो मुस्कराते हैं कुछ लोग

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ