*पुखराज पथिक
देश पर मरने वाले शहीदों तुमको लाखों प्रणाम
तुम को लाखों प्रणाम तुम को लाखों प्रणाम ।
हँसते हँसते दे देते हो तुम अपनी प्यारी जान ।
तुमको लाखों प्रणाम तुम को लाखों प्रणाम ।
देश पर जब भी संकट आते,आगे बढ़ तुम जान लुटाते ।
फंसे हुवे जन जन के लिए,तुम बन जाते हो भगवान ।
तुमको लाखों प्रणाम तुम को लाखों प्रणाम ।
तुम्ही से रहती आन देश की, तुम्ही बढ़ती शान देश की,
तुम्हारी हिम्मत को जग ने माना, अमर रहो भारत माता की संतान ।
तुमको लाखों प्रणाम तुमको लाखों प्रणाम।
*नागदा ज. उज्जैन
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ