Subscribe Us

संपर्क ई काव्य उत्सव काव्य गोष्ठी



जयपुर। संपर्क ई काव्य उत्सव मंच की तीसरी कड़ी में खूबसूरत काव्य गोष्ठी की मधुर शाम यादगार रही। संस्थान के अध्यक्ष श्री अनिल लढ़ा ने मुख्य अतिथि डॉ.अखिल शुक्ला व निर्णायक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मनोज जी का स्वागत करते हुए मंच संचालक व संयोजक रेनू शब्दमुखर व वीडियो निर्देशक मास्टर मनु लेखक के साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया ।  मुख्य अतिथि शुक्ला जी  ने संपर्क संस्थान के सामाजिक कार्यों के साथ साहित्य की सेवा में रत रहने पर ख़ुशी जताते हुए  इस ऑनलाइन काव्य गोष्ठी की सराहना करते हुए सभी कवयित्रियों को शुभकामनाएं दी।

निर्णायक मनोज जी ने प्रस्तुत काव्य गोष्ठी में सभी समसामयिक कविताओं को श्रेष्ठ बताते हुए प्रथम पुरस्कार अजमेर की नंदिता रवि चौहान की कविता 'अलाव में पकता सच'और जयपुर की डॉ. आशा शर्मा की आशावादी कविता 'नई भोर' को दिया  व अपनी कविताओं के रस से सभी को सराबोर किया।

प्रतिभागी कवयित्रियों में डॉ.आशा शर्मा,नंदिता रवि चौहान,डॉ.आरती ने 'अन्तहीन संघर्ष',कल्पना गोयल ने 'माँ की महिमा पर',सीमा भाटी ने स्त्री जाति की पीडा की मार्मिक अभिव्यक्ति,स्वाति जैसलमेरिया ने 'हे सत्य तुम अमर हो:,सोनू सिंघल ने 'संध्या और चांद के मिलन पर' ,सत्या कीर्ति ने स्त्री की महिमा पर, डॉ.अनिता राठी ने अस्मिता को लेकर,डॉ. प्रिया सूफी ने पुरानी यादें ,मोना बग्गा ने स्त्री की महिमा पर हौसला रख फूलों में पलने वाली कविता सुनाकर सभी का मन जीत लिया।

अंत में लता सुरेश की जुगल जोड़ी ने ले चल मेरे नाविक भुलावा देकर गाकर जयशंकर प्रसाद जी की स्मृतियों को ताजा कर दिया। काव्यगोष्ठी में देश भर के सहित्यनुरागियों में डॉ. अमला बत्रा,वीना आडवाणी, डॉ.लता श्रीमाली,संगीता राजा,पारुल वर्मा,नीलम वंदना,कविता जी,भाग्यम जी,ज्योत्सना जी,एकता शर्मा,डॉ.सूरज माहेश्वरी,मंजु शुक्ला,नंदिता,मीना सोनी,डॉ. कविता रायजादा,शशि पाठक,किरन आचार्य अर्चना श्रीवास्तव आदि सम्मलित हुए।

 


अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.com


यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ