छिंदवाड़ा। माँ शारदे मंच का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष नीतू सिन्हा तरंग ने सरस्वती वंदना के साथ की | उसके बाद उन्होंने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम में उपस्थित कवि/ कवयित्रियों के प्रति आभार प्रकट किया | इस कवि सम्मलेन में देशभर के प्रसिद्ध कवि/ कवयित्रियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के भव्य स्वरूप एवं सफल आयोजन की सराहना की । उन्होंने संस्था की अध्यक्षा नीतू सिन्हा 'तरंग' के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रयास को भगीरथ प्रयास बताया। 3 घंटे से अधिक चले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद तथा कवि डा० ओमपाल सिंह 'निडर' ने की। कार्यक्रम में हसन काज़मी-लखनऊ, शंकर कैमुरी-बिहार, शिव शैलेन्द्र यादव-मध्य प्रदेश, डा० आरती कुमारी-बिहार, प्रवीण परिमल-झारखण्ड, दिलदार देहलवी-दिल्ली, पंकज अभिराज-झाँसी, डा० कल्याणी कबीर-झारखण्ड, संगीता श्रीवास्तव-मध्य प्रदेश, रेणु त्रिवेदी मिश्रा-झारखण्ड, मणि अग्रवाल-देहरादून, दिलीप ठाकुर-झारखण्ड, मुकेश श्रीवास्तव-कानपूर, शोभा किरण-झारखण्ड ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी | कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सरोजकान्त झा "झारखंडी" ने तथा धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार अग्रवाल ने किया।
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ