*रश्मि वत्स
समय आ गया है अब ,
गंभीरता से करें विचार।
चाइना के उत्पादों का हमसभी ,
मिलकर करें परित्याग ।
गांधीजी ने किया था आंदोलन कर,
पूर्णरूप से विदेशी का बहिष्कार।
हम भी मिलकर वही राह अपनाते हैं,
विदेशी छोड़ ,स्वदेशी का करें प्रचार।
एक सही निर्णय से देश को अपने,
आर्थिक और मजबूत बनाएें।
स्वदेशी को अपनाकर ,
देश को अपने समृद्ध बनाऐं ।
जो अब भी नही जागा भारत तो ,
विकट होगीं और समस्याऐं ।
देश को इस पीड़ा से ,
हम सभी मिलकर मुक्त कराऐं।
सच्ची श्रृदाजंलि दे वीरों को ,
अपने देश को गैराविंत कहलाऐं ।
आओ मिलकर देश अपने को,
विकासशील से विकसित बनाऐं ।
*मेरठ(उत्तर प्रदेश)
अपने विचार/रचना आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
यूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ