Subscribe Us

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सरिता सुराणा सम्मानित



हैदराबाद। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सरिता सुराणा को कोरोना काल में उनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं के लिए मुम्बई की विख्यात पत्रिका 'स्टार रिपोर्ट' के प्रधान संपादक श्री हार्दिक हुंडिया द्वारा विशिष्ट डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा- ' देश वर्तमान में जिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है, उसके बारे में हम सभी ने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन भारत माता की  संतान होने के नाते आपने तन, मन या धन से जो भी अनमोल कार्य इस विकट परिस्थिति में किये हैं, उनकी जितनी भी तारीफ़ करें, उतनी कम है।"स्टार में शान रिपोर्ट में जान'' यह मूलमंत्र है स्टार रिपोर्ट मैग्जीन का और सत्य का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। स्टार रिपोर्ट मैग्जीन आपके अनमोल कार्यों के लिये आपको यह सम्मान पत्र व्हाट्स ऐप पर देकर सम्मानित करके आनंद और गौरव का अनमोल अनुभव कर रहे हैं। 

इसी तरह 'प्रवासी एकता फाउंडेशन' ने भी उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ