Subscribe Us

सेवा का संकल्प






*सुनील कुमार माथुर

लाॅक डाउन के चलते जनता में भय का माहौल बना हुआ है न जाने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के हम कब तक घरों में बंद रहेंगे । तीसरा लाॅक डाउन खत्म होने से पहलें चौथे लाॅक डाउन की घोषणा न हो जायें । क्या हम अपना रोजगार कर पायेगे या नहीं । बाहर की दुनियाँ कब देख पायेंगे । ऐसे नाना प्रकार के सवाल जनता जनार्दन के दिमाग में उठ रहे है । हर कोई अपने आपकों लाचार व बेबस समझ रहा है लेकिन बोल कुछ नहीं पा रहा हैं । हर कोई हां में हां मिला रहा है जबकि भीतर से वह काफी परेशान है मजबूर है । वही दूसरी ओर हमारे कर्मवीर डाॅक्टर, पुलिस कर्मचारी व अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी, नर्सिंग स्टाॅफ, सफाई कर्मचारी, होमगार्ड, एम्बुलेंस कर्मचारी, साग सब्जी , किराणा , दूध विक्रेता, हाॅकर मैदान में डटे हुए है और जनता की सेवा कर रहें है । लाॅक डाउन के चलते पुलिस कर्मियों ने प्रसव पीडा से पीडित महिला की मदद की , आग से झुलसे व्यक्ति को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया , बच्चों के जन्म दिन पर उनके घर केक पहुंचा कर सराहनीय कार्य किये जो वाके ही काबिले-तारीफ है ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में स्काउट , गाइड व रोवर , रेंजर व वयस्क लीडर्स कोरोना योध्दा बनकर सेवा का संकल्प लिए हुए विभिन्न प्रकार की सेवा कर रहें है । स्काउट व गाइड घर पर रहकर मास्क तैयार कर निःशुल्क वितरण करने , पशु-पक्षी की सेवा , परिण्डे व चुग्गापात्र लगाने , कोरोना वेलनेश सेंटर पर सेवा , स्वच्छता अभियान, सैनेटाइजर बनाकर निःशुल्क वितरण तथा भोजन पैकेट वितरण एवं सर्वे कार्य में सहयोग, गौशाला में सेवा जैसे नेक व सराहनीय कार्य कर रहें है । इनका संकल्प ही सेवा है । वही इस कोरोना आपदा में हर चिकित्सक कंधे से कंधा मिलाकर सरकार व प्रशासन के साथ खडा है ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आयें व सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आयें । वही पुलिस के उच्च अधिकारी कई क्षेत्रों का रोज जायजा ले रहें है और आमजन के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर कोरोना संक्रमण को लेकर हालात की जानकारियां ले रहें है और लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें की अपील कर रहें है जिसकी वजह से आमजन पुलिस व प्रशासन के प्रयासों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा कर रही हैं जो काबिले तारीफ है ।

*सुनील कुमार माथुर, जोधपुर राजस्थान 


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ