Subscribe Us

सम्पर्क ई साहित्य उत्सव मंच ने जमाया रंग 


जयपुर ।संपर्क साहित्यिक संस्थान की लॉकडाउन के दौरान संपर्क ई साहित्य उत्सव मंच पर जूम ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में देश की नामचीन एवं नवोदित कवयित्रियों ने लाइव आकर समसामयिक विषयों पर अपनी  प्रस्तुति दे एक बार फिर से धूम मचा दी है। आपको बता दें इससे पहले भी 19 अप्रैल से 6 मई तक लगातार 17 कड़ियों में 24 राज्यों की प्रतिष्ठित काव्य साधकों ने घर बैठे लॉकडाउन की पालना करते हुए भारत दर्शन का खूबसूरत एहसास करवाया।

संस्थान के अध्यक्ष अनिल लढ़ा  ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व निर्णायक डॉ.शारदा कृष्ण का व संपर्क ई साहित्यक उत्सव मंच पर आए सभी साहित्यनुरागियों का हृदय से स्वागत करते हुए कवयित्रियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश समन्वयक रेनू शब्दमुखर के शानदार संयोजन में जोधपुर से डॉ.सूरज माहेश्वरी ने रिश्तों के बदलते रंग,जयपुर से जीनस कंवर ने आओ रचे कोई प्रणय गीत, मधु शर्मा ने मां और रिश्तों के समीकरण, राशिका शर्मा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन का दौर, सुनयना ने रूठने की अदा,डूंगरपुर से डॉ.रेखाश्री ने स्मृतियों की किताब, प्रेमबजाज हरियाणा से वीराने में गीत गाता रहता हूँ , नागपुर से वीना अडवाणी ने पिंजरे के पंछी की व्यथा, भोपाल से नीलम वंदना ने बड़प्पन, कोटा से अंजना गर्ग ने जीवन यात्रा की यादें, पश्चिम बंगाल से रूबी प्रसाद ने कितना मुश्किल होगा में मां और मजदूरों की व्यथा का संवेदनशील चित्र शब्दों के माध्यम से उकेरा तो समा बंध गया।

निर्णायक डॉ.शारदा ने  संपर्क ई साहित्य उत्सव मंच को शानदार बताते हुए आज  संकट के समय में रचनात्मकता का वातावरण कायम रखने में संपर्क संस्थान की भूमिका की सराहना की व सभी कविताओं को एक से बढ़कर बताते हुए अपने निर्णय में भाषा, कथ्य ,शिल्प के साथ -साथ युगबोध के जुड़ाव को प्राथमिकता देते हुए रूबी प्रसाद पश्चिम बंगाल से प्रथम व राशिका शर्मा जयपुर की राशिका शर्मा की कविता को द्वितीय स्थान घोषित किया। इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित थे। संस्थान की प्रवक्ता लता सुरेश ने बताया कि ई साहित्य मंच लगातार जारी   रहेगा जिसमे देश के नामचीन लेखक राजनेता अभिनेता भी भाग लेंगे ।

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ