Subscribe Us

संबन्धों में कोरोना


 


ईश्वर ने जिस खेल को रचा है उसे समझना शायद ही सम्भव हो मगर इंसानी फितरत के बीच आई यह बीमारी संबन्धों पर जिस तरह भारी पड़ी है उसकी कल्पना भी नहीं थी। बीमारी ने पांव पसारे तो रिश्तों ने अपनी बांहें भींच ली। लाॅकडाउन का पहला पड़ाव ही मुझ पर भारी पड़ा क्योंकि अभी मेरी बेटी बहुत छोटी है और एक दूसरे से दूरी का मतलब वह समझती भी नहीं है। वह इसी आशा के साथ रोज खुद को बड़ा होता हुआ देखती है कि उसके आसपास के घरों में रहे परिवार जन उसे इसी तरह प्यार करते रहेंगे। उसकी कल्पना ने अपने पांव पटक दिये जब वह पड़ौस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति की गोद में जाने के लिए अपने वात्सल्य के प्रेम को लेकर दौड़ पड़ती किन्तु खुद को अकेला पाती। यह देखकर उसका वात्सल्य उत्तेजित हो जाता किन्तु सामने खड़ा व्यक्ति अपने जीवन के प्रति अपनी निष्ठा को और कड़ा करके चल देता अपने घर की ओर मेरी बेटी देखती रह जाती।  देख रही हर रोज इन रिश्तों को ऐसे जैसे जमीन से देखकर रही हो आसमान में चलता हुआ चांद। जो उसका कभी नहीं हो सकता और लौट पड़ती है मेरी गोदी में और लगा लेती है मुझे अपने सीने से हल्की सी मुस्कान के चुम्बनों के बीच वह समझा रही है अपना दिल। मेरे ऊपर अपने वात्सल्य का अथाह प्यार लुटाकर वह खुद को निहाल कर लेती है।

*सुरजीत मान जलईया सिंह,दुलियाजान, असम 

 


इस विशेष कॉलम पर और विचार पढ़ने के लिए देखे- लॉकडाउन से सीख 


अपने विचार आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ