*रुपेश कुमार
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
भारत माँ मेरी माता है ,
भारत माँ का लाल हूँ ,
भारत माँ का सोना हूँ ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
भारत माँ मेरी आँशु है ,
भारत माँ की छांव में ,
हर दिन सुकून पाता हूँ ,
मै माँ का बेटा हूँ ,
भारती की मै आशियाने मे ,
हर दिन-रात भटकता हूँ ,
भारत माँ आन-बान-शान है मेरी ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
भारत माँ को पुजता हु मै ,
भारत माँ की राह चलता हूँ मै ,
भारत माँ आरजू है मेरी ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
मेरी भारत माँ विश्व की सिरमौर है ,
जिसे सारी दुनिया मे पूजा जाता ,
जहाँ राम की पूजा होती ,
सभी अल्लाह को पुकारते है ,
गुरुनानक देव जन्म लिए ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
जहाँ जैन धर्म की उत्पति हुई ,
महावीर यहाँ पैदा हुये ,
बुद्ध ये जन्म भूमि हुई ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
जहाँ रफी साहब राम का गीत सुनाते ,
प्रेमचंद्र बच्चो को ईदगाह सुनाते ,
कितनी प्यारी हमारी भूमि ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ ,
जहाँ ज्ञान का उदभव हुआ ,
विश्व मे शान्ति का पाठ पढाया ,
जहाँ आर्यभट्ट , भास्कर का जन्म हुआ ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ !
~~~~~~ माँ ~~~~~~
" माँ " शब्द शायद संसार में ,
सबसे प्यारा शब्द है ,
सबसे न्यारा शब्द हैं !
इस एक शब्द के पीछे ,
सृष्टि का समस्त रहस्य ,
छिपा हैं !
मां शब्द पूर्ण गहन हैं ,
विशद हैं अर्थवान शब्द हैं !
माँ जननी हैं , वात्सल्यमयी हैं ,
करूणामयी हैं , शक्ति हैं ,
पृथ्वी की कठोरता हैं ,
गंगा की पवित्रता हैं ,
सौन्दर्यमयी हैं ,
प्रेम ही प्रेम हैं !
कहते हैं ,
देवताओं और दानवोंने मिलकर ,
समुन्द्र को मथा था ,
और उसमें से अमृत ,
निकला था !
इस धरती पर रहने वाले ,
अमृत को नहीं जानते ,
और न ही उसकी मिठास ,
को नहीं जानते हैं !
लेकिन धरती के पास ,
अमृत से बढ़कर कुछ है ,
तो वह हैं , " माँ " !
हमलोगों ने तो ईश्वर को तो नहीं देखा ,
लेकिन ईश्वरीय उपहार का छोटा सा नाम हैं " माँ "
*रुपेश कुमार
पोस्ट -चैनपुर, जिला - सीवान (बिहार)
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ