*डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'
आरोग्य सेतु ,आयुष कवच
ये एप बहुत ही लाभकारी।
बतलाते कितने सुरक्षित हम,
अभी कितनी दूर है बीमारी।।
ये सहज बताते हैं हमको,
कोरोना हमसे कितनी दूर।
है कौन एरिया खतरनाक,
उस ओर नहीं जाना हुजूर।।
कोरोना संक्रमण आसपास,
तो,करते ये हमको सावधान ।
देते हैं बचने की सलाह,
करते संक्रमण की पहचान।।
बस कुछ आसान से प्रश्नों का,
हमसे ये चाहते है उत्तर।
हम सही जवाब दें उनके,
न पालें,मन में कोई डर।।
इनको मानो निज रखवाला,
स्थिति बताते हैं ये सच।
मोबाइल में अपने रखना
आरोग्य सेतु,आयुष कवच।।
*धामपुर, बिजनौर
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ