*भावना गौड़
मानवता हमारी पहचान है।प्रेम सेवा भाव मानव धर्म अपना कर्तव्य है।जब भी हाथ उठे तो सेवा निःस्वार्थ भाव से अपना धर्म निभाये।प्रयत्न करो कि इस संकट की घड़ी में एक दूसरे के समर्थन के लिए एक कदम अवश्य उठाएं !मानवता है तो इसका धर्म भी निभाये।सड़क पर बेजुबान पशु गाय कुत्ते बन्दर आदि की सहायता करो जनसम्पर्क में नहीं आने के कारण ये बेजुबान भूखे रह रहे है,तो कोशिश कीजिए कि अपने बालकनी से कुछ ना कुछ अवश्य खिलाते रहे ! मानव का कर्तव्य है आप सभी लोगों को प्रेरित करें।झूठी अफवाहों को साझा करने से रोके उनको सही दिशा दिखाये,बहुत से लोग भ्रमित कर रहे हैं सन्देश, वीडियो की प्रचार प्रसार में ,उनको समझायें आप एक नागरिक होने के नाते बिना किसी छानबीन के कोई भी सन्देश साझा ना करें ! ये समय हम सभी के लिए सामाजिक दायित्व निभाने का है, लॉक डाउन की स्तिथि को समझें और घर पर रहकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें, अभी का सबसे अहम मानवता हमारी यही है कि इस अभियान में एक दूसरे के लिए अपने दायित्व को निभाये!
ग्रेटर नोएडा(उत्तर प्रदेश)
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ