म.प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा नारदमुनि पुरस्कार से अलंकृत

कोरोना काल बनकर आया



*सुरेन्द्र 'सर्किट'

हर बुराई में भी भलाई होती है 

इन बातों में भी सच्चाई होती है 

कोरोना काल बनकर आया है 

लेकिन हमे जीना  सिखाया है 

रामायण ने खूब भूमिका निभाई है 

बच्चों में संस्कारो की सीख आईहै 

पर्यावरण भी महकता जा रहा है 

शुद्ध हवा का झोंका ये गा रहा है

घर में रहकर यह समझ में आया है 

अटूट  विश्वास को कौन हरा पाया है 

हर घर में महिला का सम्मान बढ़ा है

पति पत्नी का प्रेम भी परवान चढ़ा है

*सुरेन्द्र 'सर्किट' उज्जैन

 


इस विशेष कॉलम पर और विचार पढ़ने के लिए देखे- लॉकडाउन से सीख 


अपने विचार आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ