लाकडाउन ने वास्तव मे हमे बहुत कुछ सिखाया है उसमे सबसे अहम बात रही की हम भौतिक चकाचौंध से भरे जीवन को सामान्य रुप से भी जी सकते है। जो जीवन लाकडाउन के दौरान हमने जीया उससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहा, रुपयो की व्यर्थ बर्बादी बची,परिवार को अच्छी तरह से समय दिया,आस- पास के लोगो से सम्बन्ध बडे व एक दुसरे का काम आए। हम जिस तरह से लाकडाउन मे रहे उसी तरह आगे लाकडाउन के बाद भी रहे तो आगे चल कर यह हमारे दैनिक दिन चरिर्या का अंग बन जाएगा। लाकडाउन सकारात्मक रुप मे कई तरह से सफल रहा। सरकार को हर साल कुछ दिनों के लिए लाकडाउन करना चाहिए ।
*आशीष सकलेचा "नटखट",जावरा (रतलाम)
इस विशेष कॉलम पर और विचार पढ़ने के लिए देखे- लॉकडाउन से सीख
अपने विचार आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ