Subscribe Us

हर साल कुछ दिनो के लिए लाकडाउन हो



लाकडाउन ने वास्तव मे हमे बहुत कुछ सिखाया है उसमे सबसे अहम बात रही की हम भौतिक चकाचौंध से भरे जीवन को सामान्य रुप से भी जी सकते है। जो जीवन लाकडाउन के दौरान हमने जीया उससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रहा, रुपयो की व्यर्थ बर्बादी बची,परिवार को अच्छी तरह से समय दिया,आस- पास के लोगो  से सम्बन्ध बडे व एक दुसरे का काम आए।  हम जिस तरह से लाकडाउन मे रहे उसी तरह आगे लाकडाउन के बाद भी रहे तो आगे चल कर यह हमारे दैनिक दिन चरिर्या का अंग बन जाएगा। लाकडाउन  सकारात्मक रुप मे कई तरह से सफल रहा। सरकार को हर साल कुछ दिनों के लिए लाकडाउन करना चाहिए ।


*आशीष सकलेचा "नटखट",जावरा (रतलाम)


 


इस विशेष कॉलम पर और विचार पढ़ने के लिए देखे- लॉकडाउन से सीख 


अपने विचार आप भी हमें मेल कर सकते है- shabdpravah.ujjain@gmail.com पर


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ