Subscribe Us

हाइकु : कोरोना




*पुष्पा सिंघी


1
स्तब्ध किसान
शवों का खलिहान
कोरोना काल !


2
क्यूँ उल्लंघन ?
प्रकृति का नियम
शापित दिन !


3
कोरोना कोप
गीली आँखें पूछती
अपना दोष !


4
विषाणु दुष्ट
नागफनी के काँटे
काटने होंगे !


5
जग दुत्कारे
अनचाहे अतिथि
कब जाओगे ?


6
लोगों में चर्चा
क्वारंटीन का अर्थ
सूतक लगा !


7
जीत हमारी
पाठ्यक्रम में होगी
कोरोना कथा !


8
कोरोना राग
कितना अलापेंगे ?
न्यूज चैनल


9
है कर्मयोगी
वायरस वेदी पे
स्वास्थ्यकर्मी !


10
अज्ञात भय
रिश्तों को सींच रहा
लाॅक डाउन !



*पुष्पा सिंघी , कटक


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ