*हमीद कानपुरी
पांव चुभेंगे उनके नश्तर।
ठीक न होगा जिनका रहबर।
हाल कहें हम किससे जाकर।
हालत सबकी दिखती बदतर।
खोता रहता है वो अवसर।
काम नहीं जोकरता टिककर।
घूम रहा कोरोना बाहर।
बन्द सभी हैं घर के अन्दर।
कुछ ऐसे हालात बने हैं,
रोती धरती रोता अम्बर।
*हमीद कानपुरी
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ