Subscribe Us

कोरोना से लाभ



*डॉ अनिता सिंह
शायद यह शीर्षक पढ़कर आप चौंक जाएँगे और कहेंगे कि जिस कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाकर रखा है उससे क्या लाभ हो सकता है? लेकिन हैं बहुत सारे लाभ। भले ही कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में लिया है और जान बचाने के लिए शहर -शहर लाॅकडाउन है। सबसे पहले तो हमें खुद को जानने का मौका मिला है। आज अखबार पढ़ते हुए मन सोचने पर विवश हो गया है कि जिस कचरे वाले को हम सिर्फ उसकी गाड़ी की आवाज से पहचानते हैं और आवाज सुनते ही भागते हैं कचरा गाड़ी में डालने। हम आप इतनी जल्दी में रहते हैं कि धन्यवाद कहना तो दूर हम तो कचरे वाले का शक्ल भी नहीं देखते हैं। परंतु आज कोरोना के कारण जहाँ सब जगह लाॅकडाउन है वहीं ये सफाईकर्मी देवदूत बने सभी मोहल्ले की सफाई कर रहे हैं और लोगों को सोचने पर विवश कर रहें हैं कि इनके साफ सफाई के कारण ही हम सुरक्षित है। इसी परिणाम है कि पंजाब के नाभा जिले के लोग सफाईकर्मियों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत कर रहें हैं। यह खुशी की बात है कि इस मुश्किल संकट की घड़ी में लोग मानवता का परिचय दे रहें हैं और कोरोना के खिलाफ जंग में हिस्सा लेने वालों का सम्मान कर रहें हैं। चाहे वह पुलिस, डाॅक्टर,नर्स,दूधवाला,सब्जीवाला,पेपरवाला, समाजसेवी सभी सम्मान के योग्य है जो अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा कार्य में लगे हैं।

डॉ अनिता सिंह
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com


                                                                 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ