Subscribe Us

हाइकु-गंगा के तत्वावधान में द्विदिवसीय ऑनलाइन हाइकु सम्मेलन सम्पन्न



गत 26 और 27 अप्रैल को हाइकु-गंगा के तत्वावधान में सम्पन्न द्विदिवसीय ऑनलाइन हाइकु सम्मेलन अपनी तरह का प्रथम एवं विशिष्ट आयोजन था। प्रकृति एवं पर्यावरण विषय पर आधारित इस हाइकु सम्मेलन में सहभागिता करने वाले प्रमुख सहभागी हाइकुकार- डॉ. मिथिलेश दीक्षित, डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर', डॉ राजीव पांडेय, मीनू खरे, डॉ. सुरंगमा यादव, डॉ. सुभाषिनी शर्मा, डॉ. वीना मित्तल, अंजु श्रीवास्तव निगम, डॉ. सुकेश शर्मा, निवेदिता श्री, डॉ. लवलेश दत्त, सरस दरबारी, वर्षा अग्रवाल, डॉ. पुष्पा सिंघी, सत्या सिंह, डॉ. कल्पना दुबे, डॉ. आनन्द प्रकाश शाक्य आदि रहे। इस हाइकु सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने की, संयोजन डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' ने किया तथा संचालन प्रथम दिवस डॉ. राजीव पांडेय और द्वितीय दिवस डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' ने किया। बता दें कि हाइकु-गंगा समूह की संस्थापक डॉ. मिथिलेश दीक्षित हैं। समूह का क्रियान्वयन एवं संचालन डॉ. मिथिलेश दीक्षित एवं डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। हाइकु विधा हेतु यह एक गम्भीर प्रयास है। हाइकु विधा के संवर्धन एवं प्रसार हेतु समूह द्वारा निरन्तर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रख्यात हाइकुकार डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने कहा कि इस सामूहिक प्रयास से हम आगे की योजनाओं के लिए आशान्वित हो रहे हैं। हाइकु कविता के लिए आवश्यक है- शब्द-सामर्थ्य, सार्थक शब्दों का सटीक प्रयोग तथा सम्प्रेषण की क्षमता। इस दृष्टि से हमारा यह समन्वित प्रयास पर्याप्त सफल रहा है। सभी के सहज, सुन्दर भावबोध और गम्भीर चिन्तन से परिपूर्ण हाइकु कविताओं की प्रस्तुति से यह सम्मेलन समृद्ध हुआ। आप सभी ने पर्यावरण की शुद्धता की चिन्ता की, यह हाइकु साहित्य में एक सकारात्मक पहल है। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखेhttp://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ