Subscribe Us

ज़िंदगी फिर से मुस्कायेगी



*अमृता श्रीवास्तव




सुनसान पड़ी इन गलियों सुनो ,


आवाज यह आएगी  ,


थोड़ी सा धीरज रख लो आज ,


ज़िंदगी फिर से मुस्कायेगी  !



तुममे हममे एक दुरी ,
जो है आज ,
सच मानो कल हट जाएगी ,
ज़िंदगी को गले लगाओ आज  ,
कल फिर से वो मुस्कायेगी !

ज़िंदगी में लगेगें फिर से  
हंसी ख़ुशी के मेले - ठेले,
वो दिन भी जल्द आएगा
फिर से लगेंगे  रेले -पेले ,
कुछ दिन की मजबूरी है, ऐ दोस्त,
दूरी फिर से घट जाएगी।
ज़िंदगी को गले लगाओ आज  ,
कल फिर से वो मुस्कायेगी !

संकट की इस बेला में,
विश्वास डगर पर चलना है ,
मन में रखना है उम्मीद प्रबल,
कोरोना से जमकर भिड़ना है,
संयम का हाथ पकडे रहेंगे ,
मुश्किल घड़ी भी टल जाएगी
ज़िंदगी को गले लगाओ आज  ,
कल फिर से वो मुस्कायेगी !

 

*अमृता श्रीवास्तव,बैंगलोर

 

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ