Subscribe Us

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान जारी


तीन दिन में लगभग दो लाख प्रामाणिक संदेश भेजे गए 


उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी के निर्देशानुसार व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत परिक्षेत्र के सात जिलों के महाविद्यालयों, अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों के माध्यम से शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों तक इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम और ऐतिहात के उपायों के लिए प्रामाणिक वेबसाइटों से ली गई जानकारियाँ पहुँचाई जा रही हैं। अब तक विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से तीन दिनों में लगभग 2 लाख सूचना सन्देश प्रेषित किए गए हैं, इनमें एसएमएस 157493, व्हाट्सएप मैसेज  28500 एवं 1096 ईमेल  सन्देश शामिल हैं। 


विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय की निम्नांकित वेबसाइट के माध्यम से कोविड 19 के संबंध में सूचना एवं प्रसार सम्बन्धी जानकारी लेकर प्रसारित करें : 
 http://mphealthresponse.nhmmp.gov.in/covid/


उनसे कहा गया है कि सूचना को प्रसारित करते हुए इस बात का उल्लेख करें कि यह सन्देश किस वेबसाइट से लिया गया है। इसी प्रकार व्हाट्सएप समूहों पर विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट का यह लिंक भी शेयर करें :
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए जरूरी निर्देश :  http://vikramuniv.ac.in/?page_id=6152


इसी तारतम्य में आग्रह किया गया है कि निम्नलिखित वेबसाइटों पर उपलब्ध कोविड 19 से सम्बंधित  वस्तुपरक प्रचार प्रसार सामग्री  व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित करें :


मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य मंत्रालय :
 www.health.mp.gov.in
भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय :
 www.mohfw.gov.in
 विश्व स्वास्थ्य संगठन :
www.who.int
यूनिसेफ :
 www.unicef.org
 www.unicefiec.org
भारत के राष्ट्रीय पोर्टल पर कोरोना से सम्बंधित प्रामाणिक सूचनाओं के लिए इस लिंक पर जाने का आग्रह किया गया है।
https://www.india.gov.in/hi


सभी से आग्रह किया गया है कि सन्देश के साथ स्रोत बेवसाइट का उल्लेख अवश्य करें।


*प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा 
कुलानुशासक
विक्रम विश्वविद्यालय
उज्जैन 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ