*बलजीत सिंह बेनाम
*बलजीत सिंह बेनाम
हाँसी:125033
लग रहा था कि घर में तन्हा हूँ
मैं तो लेकिन नगर में तन्हा हूँ
साथ मेरे है क़ाफ़िला फिर भी
है तआज्जुब सफ़र में तन्हा हूँ
चाहने वाले तो हज़ार मगर
हर किसी की नज़र में तन्हा हूँ
बुझ चुका इक चराग़ हूँ गोया
कौन सा मैं असर में तन्हा हूँ
मिल ही जाएगा हाँ मुक़ाम मुझे
गर यक़ीनन हुनर में तन्हा हूँ
*बलजीत सिंह बेनाम
हाँसी:125033
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ