*विजय कनौजिया*
यूँ ही तुम मुस्काते रहना
मिलकर हाथ बटाते रहना
दोनों साथ हमेशा रहकर
हर पल साथ निभाते रहना..।।
हर स्थितियों में अपनापन
कोई न हो तुम में अनबन
वैवाहिक जीवन सुखमय हो
यूँ ही मान बढ़ाते रहना..।।
प्रेम भाव सम्मान सदा हो
होठों पर मुस्कान सदा हो
प्यार भी सम्मानित हो जाए
दोनों प्यार बढ़ाते रहना..।।
प्रथम विवाह की वर्षगांठ ये
जीवन भर खुशियाँ तुमको दे
अपनों के संग साथ हमेशा
मिलकर खुशी मनाते रहना..।।
तुम दोनों मेरे अपने हो
मेरी आँखों के सपने हो
नहीं भूलना है जीवनभर
ये अहसास दिलाते रहना..।।
यूँ ही तुम मुस्काते रहना
मिलकर हाथ बटाते रहना
दोनों साथ हमेशा रहकर
हर पल साथ निभाते रहना..।।
हर पल साथ निभाते रहना..।।
*विजय कनौजिया
ग्राम व पत्रालय-काही
जनपद-अम्बेडकर नगर (उ0 प्र0)
मो0-9818884701
Email- vijayprakash.vidik@gmail.com
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ