Subscribe Us

चेतन चौहान को पंजाब कला साहित्य अकादमी पुरस्कार 




जोधपुर । पंजाब कला साहित्य अकादमी द्धारा 23 वां वार्षिक अकादमी पुरस्कार वितरण समारोह 24 नवम्बर 2019 को लायंस क्लब भवन , समक्ष जिमखाना क्लब जालंधर में आयोजित किया जायेगा इस अवसर पर जोधपुर के साहित्यकार चेतन चौहान को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए पंजाब कला साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । चौहान की रचनाएँ स्थानीय  , राज्य  व राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओ में प्रकाशित होती रहती है । पंजाब केसरी , दैनिक राजस्थान पत्रिका  , भास्कर , जनगण  , जलते दीप , प्रतिनिधि,  राजस्थान केसरी , नवज्योति  , राष्ट्रदूत साप्ताहिक  ,चौथी दुनिया  , साप्ताहिक हिन्दुस्तान, विभिन्न एजेंसीयों के माध्यम से अनेक पत्र पत्रिका ओ में इनकी रचनाएँ प्रकाशित हुई और हो रही है । साहित्य के अलावा चौहान की शिक्षा के क्षेत्र में भी गहन रूचि है । वे हाल ही में केन्द्रीय विधालय से शिक्षक के रूप में सेवानिवृत हुए है । पंजाब कला साहित्य अकादमी हर वर्ष समाज  , साहित्य, कला , शिक्षा  , पत्रकारिता के क्षेत्र की भिन्न विधाओं से जुडे लोगों को एवं विशिष्ट उपलब्धि वाले महानुभावों को विशिष्ट अकादमी सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रिय शिरोमणि पत्रकारिता एवार्ड, विशिष्ट व्यक्तियों को सर्वोच्च एवार्ड व आजीवन उपलब्धि सम्मान से भी सम्मानित किया जाता है । अकादमी द्धारा शौर्य प्रदर्शन हेतु शौर्य एवार्ड दिया जाता है । कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन व अखिल भारतीय हिन्दी कहानी दरबार का भी आयोजन किया जायेगा ।


 









शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733






















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ