Subscribe Us

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भारतीय स्कूल के छात्र विजेता











उज्जैन। प्रदेश में आयोजित विभिन्न राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भारतीय ज्ञानपीठ के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के नीतिन यादव ने 400 मीटर बाधा रेस में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया तथा बुरहानपुर में आयोजित ड्राप रोल बॉल में जिशान व नवाजिश ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वहीं सोनकच्छ में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चेतन्य, फुटबॉल में क्रिश गेरिया, योगा एवं मलखम्ब में रिदिमा शर्मा व जिमनास्टिक में गौरव उपाध्याय का चयन हुआ।भारतीय ज्ञानपीठ की निदेशिका डॉ. तनुजा कद्रे व प्राचार्य मीना नागर ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं दी व खेल भावना से खेलने की सलाह दी, उज्जवल भविष्य की कामना की।











शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ