Subscribe Us

लोकपर्व छठ



*मीरा सिंह "मीरा"*
जगत आत्मा,परमपिता
सूर्यदेव के प्रति
पूर्ण समर्पण का
नाम है छठ
प्राकृतिक आराधना का ,
प्रतीक है छठ
यह त्योहार ही नहीं
हमारी  लोकपरंपरा है
हमारी  अटूट आस्था है
श्रद्धा और विश्वास है
हर्ष और उल्लास है
खुशियाँ  खास है
अलौकिक एहसास है
अपने लोगों से
मिलने की ललक
अपनी माटी को
छू  पाने की हसरत
असुविधाओं से
लड़ने की एक जिद
झंझावतों के बीच
जिंदा रहने की उम्मीद
अमीर गरीब के
फर्क को मिटाता
सामूहिकता का
महत्व बतलाता
पर्यावरण के अनुकूल
वस्तुओं का उपयोग
मन रहे स्वस्थ
काया रहे निरोग
ना कोई मंत्र
नहीं कोई ग्रंथ
ना कोई पंडित
नहीं कोई प्रतिमा
बहुत  अद्भुत है
छठी मईया की महिमा ।

*मीरा सिंह "मीरा",डुमराँव,  जिला- बक्सर बिहार- 802119 




 























शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ