*हमीद कानपुरी*
हर तरफ पैदा करे डर कौन है।
माॅब लिंचर यां सितमगर कौन है।
हार को स्वीकारता हरगिज़ न जो,
दिलकेअन्दर का सिकन्दर कौन है।
कहकहों के सब यहाँ तालिब दिखे,
देखता ग़मगीन मंजर कौन है।
दूसरों की ग़म गुसारी के लिए,
पार करता अब समन्दर कौन है।
जग भलाई के लिए इस दौर में,
तालिबे विषपान शंकर कौन है।
*हमीद कानपुरी,179, मीरपुर छावनी कानपुर, मो-979577241
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ