Subscribe Us

हे! बापू तुम्हे नमन (कविता)



*सविता दास सवि*

पोरबंदर में जन्म लिया 
माँ भारती का सपूत कहलाया
अहिंसा परम् धर्म को मानकर
देश को स्वतंत्र करवाया

लड़े हमेशा मानवाधिकारों के लिए
दलित ,शोषित ,स्त्री अधिकारों के लिए
स्वच्छता और शिक्षा को आधार बनाकर
देश को उन्नति का पथ दिखलाया

अंग्रेजों भारत छोड़ो का अलख जगाकर
देश को पराधीनता से मुक्त कराया
स्वदेशी को सर्वोपरि मानकर
आत्मनिर्भर बनने का मार्ग बताया

सत्याग्रह, असहयोग आंदोलन चलाकर
पूरे देश को एकजुट किया
गुलामी अब नही सहनी ये कहकर
जनता का आत्मसम्मान जगाया

महात्मा उपाधि मिली जिनको
प्यार से राष्ट्र का बापू कहलाया
दृढ़ संकल्प आंदोलनों से
भारत को स्वतंत्र करवाया

ऐसे महान सपूत को करते हम नमन
जिनके प्रयास और बलिदान से
खुली हवा में सांस लेना
भारत के जनगण का सम्भव हो पाया।

*सविता दास सवि,तेज़पुर असम मो. 8638544116 



शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-


अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com


या whatsapp करे 09406649733


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ