अहमदाबाद।अमीर सत्या फाउंडेशन सिरसा हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन लवली मोगा द्वारा, सांसद डॉ किरीट भाई सोलंकी (अहमदाबाद) सांसद महेंद्र भाई मुजपरा (सुरेंद्र नगर) और निर्देशक ए डी सी बेंक बी पिन भाई पटेल की उपस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी, रेड क्रॉस भवन अहमदाबाद में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सामाजिक कार्य कर नशा /व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता, और ब्रेसट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक, भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद, डॉ गुलाब चंद पटेल, इंडियन लायंस गांधी नगर गुजरात को "एचीवर अवॉर्ड 2019" से सम्मानित किया गया है, इन्हें प्रसिद्ध साहित्य कार श्री राजकुमार जैन राजन जी राजस्थान के द्वारा हार्दिक बधाई दी गई है!
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ