इंदौर। भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय इंदौर में हिन्दी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक श्री एस. बी. मिश्रा जी ने केवल पखवाड़े में ही नहीं अपितु पूरे वर्ष हिन्दी में कार्य करने की बात कही । आपने, इस दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण किया एवं विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी । प्रबंधक कार्मिक श्री आनन्द सिंगारे जी ने भी अधिक से अधिक कार्य हिन्दी भाषा में करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी देवेंद्रसिंह सिसौदिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री पी. सी. विर्दे ने किया ।
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ