*रूपेश कुमार*
पृथ्वी की परिकल्पना होती है बेटियां ,
आकाश की सितारा होती है बेटियां ,
देवी की रूप होती है बेटियां ,
जीवन की रोशनी होती है बेटियां ,
विश्व की सृजन करती है बेटियां ,
मां- पापा के जीवन की जान होती है बेटियां ,
मां की लोरी होती है बेटियां ,
पिता की बेटा होती है बेटियां ,
भाई की रक्षा करती है बेटियां ,
मां की दुखों को हरती है बेटियां ,
पिता की आंशू पोछती है बेटियां ,
परिवार की शान होती है बेटियां ,
बेटी बिन जीवन अधूरा ,
खाली - खाली सुना सुना ,
बेटी सबकी दर्द को हरती ,
सबकी दुखों को सहती है ,
भारत की मान है बेटियां ,
जीवन की अभिमान है बेटियां ,
बेटों से सहनशील होती है बेटियां ,
बेटों से गम्भीर होती हैं बेटियां ,
जीवन की नदियों की धार है बेटियां ,
समुन्द्र की मतझार है बेटियां ,
भाई की कलाई की लाज है बेटियां ,
भाई बहन के बीच की दिल की धड़कन है बेटियां ,
जीवन की विश्वास है बेटियां ,
जीवन की अमूल्य धरोहर जान है बेटियां ,
बदलते दुनिया की स्वपन है बेटियां ,
मानव जीवन की अमूल्य योगदान है बेटियां ,
बेटियों को मजबूरी ना समझो ,
सबसे मूल्यवान है बेटियां ,
संसार की पालना है बेटियां ,
शिक्षा की गुणवत्ता है बेटियां ,
सबको मिलकर बेटियों को बचाना है ,
यही नारा लगाना है ,
बेटी को पढ़ाना है ,
पृथ्वी का अस्तित्व बचाना है !
*रूपेश कुमार,चैनपुर,सीवान बिहार,मो.-9934963293
यह भी पढ़े-
विकास के कुछ आयाम जो कितने हानिकारक हैं
आधुनिक जीवनशैली मे तेजी से बिगडता जा रहा मानसिक स्वास्थ
महाराजा अग्रसेन का उपकारहीन उपक्रम: एक निष्क और एक ईंट
उज्जैन में लगेगा देश भर के ख्यात व्यंग्यकारों का कुम्भ
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ