Subscribe Us

सेंट जेवियर्स ने मनाया हिंदी पखवाड़ा


 बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मे हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक ( पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग ) वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बृजेश सिंह प्रबंध निदेशक डॉ. जी.एस. पटनायक एवं उप प्रबंध निदेशक ए. सामंत राय, प्रधानाचार्य मधुप परासर, उप प्रधानाचार्य शाइस्ता बेगम, प्रधान अध्यापिका रंजना बहादुर ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत रचनात्मक लेखन पर आधारित संगोष्ठी , कहानी लेखन निबधं लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगता का आयोजन किया गया। भाषाविद डॉ. विनय कुमार पाठक ने कविता,कहानी नाटक लेखन की रचना प्रक्रिया एवं हिन्दी भाषा के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए छात्रों के उलझे प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। तत्पश्चात डॉ. बृजेश सिंह ने छात्रों को ओजस्वी वाणी मे कविता पाठ कर सुनाया तथा यह भी बताया कि कविता का कैसे उचित लय के साथ वाचन किया जाता है।
 कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न एवं  प्रशस्ती पत्र  देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ