Subscribe Us

श्रमजीवी पत्रकार संघ उज्जैन जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र सौंपा


उज्जैन। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बड़ा और पुराना संगठन हैं। मुझे पता है, मुझे आपके संघ के मुरैना के साथियों सहित कई जिले के पत्रकारों ने भी यह आमंत्रण दिया है। मैं जरूर आऊंगा. यह कहते हुए साथ चल रहे स्टॉफ को इस निर्देश के साथ संगठन के आमंत्रण की प्रति सौंप दी की इसे मेरे कार्यक्रम मे जोड़ दें।

उक्त बात गत दिवस उज्जैन मे आयोजित वकीलों के एक आयोजन मे पहुंचे प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव ने उस समय कही, जब मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की उज्जैन जिला इकाई के अध्यक्ष राजेश जोशी ने उन्हें मुरैना महाधिवेशन का उद्घाटन करने का आमंत्रण सौंपा।

स्मरणीय है कि आगामी 22एवं 23 मार्च 2025 को संगठन का त्रिवर्षीय एवं दो दिवसीय महाधिवेशन चम्बल संभाग के मुख्यालय मुरैना मे होने जा रहा है। मुरैना महाधिवेशन मे विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के कृषि विकास मंत्री श्री अदल सिंह कँसाना ने अपनी स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी उज्जैन जिला इकाई के महासचिव आश्विन चोपडा ने दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ