Subscribe Us

राजेंद्र शाह को मिला राष्ट्रीय नेशनल आइकन अवार्ड 2025


उज्जैन । लायंस क्लब क्षिप्रा के पूर्व रीजन चेयर पर्सन, झोंन चेयरपर्सन, अध्यक्ष लायंस ऑफ उज्जैन के समन्वयक एम जे एफ लायन राजेन्द्र शाह मध्य प्रदेश को नई दिल्ली में आयोजित इंडिया विजनरी लीडर्स समिट 2025 में नेशनल आइकन अवार्ड प्रदान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर की महारानी कुंवर रानी रितु सिंह लोकसभा मेंबर पप्पू यादव एवं अरविंद सावंत के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र भवन में यह अवार्ड प्रदान किया गया। राजेंद्र शाह को यह अवार्ड प्राप्त होने पर अश्विन चोपड़ा, अश्विन मेहता पद्माकर मुले, संदीप पांडे, नवीन काकरिया, अश्विन कासलीवाल एवं शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ