दीयों के बिना - घर सूना लगता । दीये जलाएं । ***** प्यार के दीये - हृदय में जलाए । तुम्हारे लिए । ***** हृदय नहीं - हम दीये जलाएं । दीप - पर्व है । ***** जुगनुओं को - लील गया अंधेरा । दीये बचाएं । ***** जले मन में - सौदागर तम के । देख दीवाली । ***** जुगनुओं से जगमगा रही है - होरी की झुग्गी । ***** दीया समझ लड़ते रहे हम - अंधियारे से । ***** दीयों से सीखा- फैलाकर उजाला तम में जीना । ***** घर का दीया - फैलाकर उजाला । तम में जीया । ***** दीयों ने लिखीं - रोशनी की ऋचाएं द्वार - देहरी । ***** लिखेगा कौन - बातियों की वेदना.....? दीये हैं मौन । ***** दीयों से मिली - रोशनी की सौगात । भाग्य की बात । ***** दीयों ने कहा - इतना ही था साथ । बातियां रो दीं ।
0 टिप्पणियाँ